Corona Update: The cases of corona virus in the country may have reduced. But the danger is not over yet. The new XE variant of Corona has also reached India. Corona cases are increasing again in many states as well. which has raised concerns. On the other hand, there is a decline in the total corona cases in India. Today 861 new cases of corona have been reported. Now the total number of infected in the country has increased to 4,30,36,132. Talking about those recovering after defeating the corona virus infection, in the last 24 hours, 929 patients across the country were cured.
Corona Update: देश में कोरोना वायरस (Covid-19 Update) के मामले भले ही कम हो गए हों। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। कोरोना का नया XE (XE Variant) वैरिएंट भी भारत पहुंच चुका है। कई राज्यों में भी फिर से कोरोना केस बढ़ रहे है। जिसने चिंता बढ़ा रखी है। वहीं दूसरी ओर भारत में कुल कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज कोरोना के 861 नए केस (Coronavirus New Case)सामने आए हैं। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,36,132 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 929 मरीज ठीक हुए। जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,03,383 हो गई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक है।
#Coronavirus #Omicron #CoronavirusCaseUpdate #COVID19